दिल्ली में कोरोना के मामले ने बेहिसाब रफ्ताप पकड़ ली है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार कर गई है और 708 लोगों की मौत हो चुकी है. जैसे-जैसे दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासी खेल भी शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना बेड के नाम पर मनमानी करने वाले अस्पतालों को सख्त चेतावनी दी है. आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मोबाइल एप्प के जरिए लोगों की मदद की जा रही है. एप्प के अभी शुरू किया गया है और खामियों पर काम चल रहा है. उन्होंने ने कहा- कोई भी व्यकित अस्पताल के दरवाजे से वापस न जाए, इसलिए एक ऐतिहासिक फैसला किया गया है कि निजी अस्पताल में सरकार के प्रतिनिधि बैठेंगे. देखें वीडियो.
Lakhjeet Singh, a Delhi resident, passed away due to the COVID-19. His family is now blaming the hospital, as they failed to get a bed. Today Delhi CM Arvind Kejriwal warns to the hospital on the admission of COVID-19 patients. AAP leader Raghav Chadha said the government is planning that no patient return from the hospital. Government representatives will sit in private hospitals. Watch the video to know more.