दुनिया कोरोना से लड़ रही है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले दो दिनों में हंदवाड़ा में दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ. भारत ने पाकिस्तान परस्त आतंकियों की कायराना हरकतों का करारा जवाब दिया. भारत कोरोना वायरस से लड़ रहा है और पाकिस्तान आतंक का खूनी-खेल रहा है. इसी मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में बातचीत के दौरान करगिल वॉर हीरो से सम्मानित मे.ज.(रि) जीडी बक्शी ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना ही होगा, ऐसा सबक ताकि वो फिर से सिर उठाने की हिमाकत न कर पाए. पाकिस्तान में घुसकर सबक सिखाना होगा. देखें वीडियो.
Colonel Ashutosh Sharma and Major Anuj Sood who was martyred during the Handwara encounter on Saturday laid to rest. PM Narendra Modi slams Pakistan for spreading virus of terror. While taking on the Pakistan terrorism issue, Indian officer GD Bakshi said India needs to cross the border and teach Pakistan a lesson. Watch the video to know more.