फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के साथ विमान में छेड़खानी, विमान में जायरा की सीट के पीछे बैठे शख्स ने गलत तरीके से जायरी की सीट पर रखा पैर. दिल्ली से मुंबई जाते वक्त एयर विस्तारा की फ्लाइट में जायरा से हुई छेड़खानी. जायरा के इंस्टाग्राम लाइव से वीडियो हुआ वायरल. जायरा के मैनेजर के मुताबिक- सदमे में है जायरा. छेड़खानी के दौरान बजाया था अलार्म. लेकिन विमान के क्रू मेंबर ने शिकायत अनसुनी की. विमान कंपनी एयर विस्तारा ने ज़ायरा के साथ छेड़खानी की जांच का दिया आश्वासन, ज़ायरा का साथ देने का दिया भरोसा.