scorecardresearch
 
Advertisement

'कांग्रेस ने अस्पताल बनवाकर एहसान नहीं किया', क्यों बोले रोहित सरदाना

'कांग्रेस ने अस्पताल बनवाकर एहसान नहीं किया', क्यों बोले रोहित सरदाना

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में 24 घंटे में अब 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और अबतक 708 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. हालात बिगड़े हुए हैं और इन बिगड़े हुए हालातों में भी सियासी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सियासी खेल खेल रहे हैं. आज तक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा से क्यों कहा कि अस्पताल बनवाकर एहसान नहीं किया. देखें तीखी बहस.

During discussion on Aaj Tak show Dangal over politicisation of Coronavirus crisis, Congress spokesperson and anchor Rohit Sardana engaged in a heated discussion. Know, why Sardana said, Congress did not do any favor by building hospitals for the people and Congress spokesperson Alok Sharma's reply on this.

Advertisement
Advertisement