JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने हिंसा करने वाले 8 छात्रों की पहचान का दावा किया है. इनमें JNU छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम है. इसके अलावा योगेंद्र भारद्वाज, विकास पटेल, पंकज मिश्रा, प्रिया रंजन, सुचेता तालुकदार,चुनचुन कुमार और डोलन नाम के छात्र-छात्राओं का नाम पुलिस ने लिया है. पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि वो हिंसा की तह में पहुंच चुकी है. पुलिस ने हिंसा फैलाने वालों की तस्वीरें भी जारी की हैं. देखिए दंगल.