scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्मीर के नाम मुजरा-पाक परस्तों को आएगी शर्म!

दंगल: कश्मीर के नाम मुजरा-पाक परस्तों को आएगी शर्म!

कश्मीर में पाकिस्तान खून बहाता है तो लंदन में ठुमके लगवाता है - मुजरे करवाता है. हर साल कश्मीर के नाम पर फंड जमा करने की तिकड़म में पाक के नेता लंदन पहुंचे और मुजरे का भरपूर लुत्फ उठाया. कश्मीर के वो नेता इस नाच को देखकर आंखे खोल लें- जिस पाकिस्तान के नाम पर वो जान लेने देने की कसमें खाते हैं वो पाक कैसे उनके नाम पर लंदन में ऐश कर रहा है. बड़े बड़े नेता पहुंचे थे ताकि कश्मीर के नाम पर खाता भरा जा सके और ये तस्वीरें सामने आई तो शाय बेशर्म पाकिस्तान को कुछ तो शर्म आ जाए.

Advertisement
Advertisement