जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बहुत बड़ा हमला हुआ है. हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों की मौत हुई है. आईईडी ब्लास्ट के जरिये यह हमला हुआ. ये हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का कॉनवॉय जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस धमाके में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 45 जवान घायल हैं, इनमें 18 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आत्मघाती हमले के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है.
12 personnel have been killed in terror attack on CRPF convoy in Pulwama district of Jammu and Kashmir. A Jaish-e-Mohammed terrorist rammed an explosive-laden vehicle into a bus carrying the jawans in Goripora area of Jammu and Kashmir. 45 jawans have been injured in the attack. Watch Video.