चीन के साथ भारत की तनातनी बनी हुई है. LAC के हालात पर आज भी भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है. आज की बातचीत में भारत ने साफ कहा कि चीन को 5 मई से पहले की स्थिति बहाल करनी होगी. 5 मई को ही मौजूदा तनाव की पहली झड़प हुई थी. लेकिन सीमा पर स्थिति को लेकर जो भी आऱ-पार की लड़ाई छिड़ी हो, इधर कांग्रेस का सरकार पर हमला थम नहीं रहा है. आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मैदान में उतर आए. उन्होंने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बयान पर सावधानी बरतने की नसीहत दी. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान पूर्व राजनायिक अशोक सज्जनहार ने गलवान घाटी पर चल रहे विवाद और वहां के असल हालात के बारे में बताया.
India and China held a meeting of senior army officials to discuss the ongoing standoff between border troops in Ladakh on Monday, a week after 20 Indian soldiers were killed in a violent face-off with Chinese troops in the Galwan Valley. While debating on this issue, Former diplomat Ashok Sajjanhar explained about the ongoing dispute and the actual situation in Galwan Valley. Watch video.