scorecardresearch
 
Advertisement

YES BANK: RBI के पूर्व निदेशक को बता दिया 'दंगाइयों का चौकीदार', दंगल में जोरदार बहस

YES BANK: RBI के पूर्व निदेशक को बता दिया 'दंगाइयों का चौकीदार', दंगल में जोरदार बहस

YES Bank में आए वित्‍तीय संकट को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है. एक ओर अपना पैसा डूबने के डर से खाताधारकों में हड़कंप है तो दूसरी ओर विपक्ष ने येस बैंक के हवाले से सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का हमला बोल दिया है. येस बैंक का NPA संकट बढ़ने के बाद RBI ने येस बैंक का बोर्ड भंग कर SBI के CFO प्रशांत कुमार को प्रशासक नियुक्त कर दिया है और आम खाताधारकों के लिए अगले 30 दिनों में अधिकतम 50 हजार निकासी की सीमा तय कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जल्द से जल्द संकट सुलझाने की बात की है और कहा है कि किसी का पैसा नहीं डूबेगा. इस पर आजतक के मंच पर दंगल में आरबीआई के पूर्व निदेशक विपिन मलिक को सीपीआई के नेता अमीर हैदर जैदी ने 'दंगाइयों का चौकीदार' बता दिया. देखें दंगल में जोरदार बहस.

YES Bank is in the middle of a crisis as the Reserve Bank of India (RBI) has taken over its affairs and placed strict limits on its operations. As soon as the RBI put strict limits on YES Bank operations, it created a stir amongst the customers of the bank. During a debate over the YES Bank crisis, a CPI leader calls former RBI Director Vipin Malik- Dangaiyon ka Chaukidar (Watchman of rioters). Watch the heated debate in Dangal.

Advertisement
Advertisement