भारत के लिए एक बार समुद्री रूट के ज़रिए ख़तरा खड़ा हो सकता है. आतंकी कर रहे हैं भारत में कंटेनरों के ज़रिए परमाणु हथियार लाने की साज़िश. भारतीय नेवी चीफ सुरीश मेहता का कहना है कि आतंकी टेनर के ज़रिए भारत में परमाणु हथियारों की तस्करी कर सकते हैं.