देशभर में तेजी से बढ़ रहे मोबाइल टॉवरों की तादाद आपकी सेहत का सत्यानाश कर सकते हैं, अब तक ये बात सिर्फ कही-सुनी जा रही थी. अब साबित भी हो गई है. दिल्ली में किए गए एक सर्वे में कई जगहों पर मोबाइल टॉवर से होने वाले रेडिएशन सामान्य से 15-20 गुना ज्यादा पाए गए हैं.