आस्था के नाम पर कांटों पर कूदने का अंधविश्वास. महाराष्ट्र में हर साल देवथानी एकादसी पर पुणे से 110 किलोमीटर दूर गुलुंचे गांव में खेला जाता है आस्था का खतरनाक खेल. भगवान शंकर के मंदिर में बिछाया जाता है कांटों का बिस्तर और उसपर एक के बाद एक कूदते हैं भक्त.