scorecardresearch
 
Advertisement

मॉब लिंचिंग के खिलाफ दरभंगा पुलिस का जागरुकता अभियान

मॉब लिंचिंग के खिलाफ दरभंगा पुलिस का जागरुकता अभियान

पूरे देश में बच्चा चोरी की अफवाह में कई बेकसूर लोग भीड़ का शिकार हो रहे हैं. बिहार के दरभंगा में भी ऐसी अफवाहों ने प्रशासन को परेशान कर रखा है. इनसे निपटने के लिए दरभंगा पुलिस कुछ अलग ही रंग में दिखी. दरभंगा पुलिस ने मॉब लिंचिंग और भीड़ के हाथों बच्चा चोरी की अफवाह में पिटाई के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया. ढोल नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर उतर कर उसने लोगों को बताया कि अफवाहों पर यकीन कर किसी निर्दोष की पिटाई अपराध है. इस अभियान का मोर्चा खुद सिटी एसपी ने संभाला. उन्होंने पर्चे भी बांटे और लोगों से उसकी कॉपी गांव-गांव और कस्बे तक पहुंचाने की अपील की.

Darbhanga Police have launched an awareness drive on mob lynching in the city. They distributed pamphlets amongs the locals and urged them to not believe on rumours. The drive was launched on the directions of SP city. Watch this report.

Advertisement
Advertisement