बंगाल में सियासी बुखार चढ़ा हुआ है. 17 अप्रैल को पांचवे चरण के चुनाव होने हैं. जहां दार्जिलिंग की सीटों पर भी वोट डाले जाने हैं. दार्जिलिंग वो जगह है, जहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. दार्जिलिंग के टाइगर हिल में भारी संख्या में पर्यटक उगते सूरज को देखने पहुंचते हैं. आज तक ने उनसे बात की. बंगाल चुनाव पर क्या कहते हैं पर्यटक, देखें रिपोर्ट.
As many as 45 assembly seats will go to polls in the fifth phase of West Bengal assembly elections scheduled on April 17. Bengal's pride Darjeeling is also all set to vote. A large number of tourists visits Tiger Hills of Darjeeling to watch the sunrise. We took the opinion of the tourists on tiger hills over the Bengal assembly election. Watch the ground report.