पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का आशियाना क्या दाऊद इब्राहिम ने बनवाया था? और अगर ये सच है तो फ़िर दाऊद को ये ज़िम्मेदारी किसने सौंपी? ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को कई अहम सुराग़ मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि ऐबटाबाद की जिस हवेली में लादेन छुपा बैठा था, उसकी तामीर दाऊद ने ही करवाई होगी.