रिश्वतखोरी में रंगे हाथ पकड़े गए सीनियर आईएएस बीके बंसल को बुधवार को दो दिनों की सशर्त जमानत मिली है. सीबीआई की गिरफ्त में आए कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बीके बंसल को पत्नी और बेटी की अंतिम संस्कार के लिए जमानत हुई है.