scorecardresearch
 
Advertisement

बेटियां थीं हल जोतने के लिए मजबूर, सोनू सूद ने गिफ्ट कर दिया ट्रैक्टर

बेटियां थीं हल जोतने के लिए मजबूर, सोनू सूद ने गिफ्ट कर दिया ट्रैक्टर

सोनू सूद एक बार फिर सुपरहीरो बनकर सामने आए हैं. सोशल मीडिया में वायरल वीडियों ने सूद को ऐसा भावुक किया कि उन्होंने गरीब किसान को ट्रैक्टर पहुंचा दिया. जिस परिवार के घर में खेत जोतने के साधन नहीं थे, परिवार की दो बेटियां माता पिता की मदद के लिए हल जोत रही थी. उनके लिए एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर आए और परिवार को गिफ्ट में एक ट्रैक्टर दे दिया. जिसके बाद इस गरीब परिवार की खुशी की ठिकाना नहीं है.

Nageshwar Rao, the farmer in Chittoor who let his two daughters plough the field due to financial crisis, is grateful to actor Sonu Sood after receiving a tractor from him. Sood, on July 26, had promised a tractor to the family after a video of the daughters of Nageshwar Rao ploughing the field went viral. The same evening, the tractor was delivered to Nageshwar Rao in a remote village of Andhra Pradesh.

Advertisement
Advertisement