दबंग सलमान खान पर आजकर दौलत की बारिश हो रही है. वो जिस रकम की मांग करते हैं वो उन्हें फौरन मिल जाती है. सलमान खान एक घंटे में एक करोड़ तक कमा रहे हैं. आठ घंटे के शूट के लिए आठ करोड़ की फरमाइश करने वाले सल्लू मियां को ये रकम भी आसानी से मिल गई.