कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को भी गवाही दी. कल भी हेडली से लगभग 150 सवाल पूछे गए थे. हेडली ने आज मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तान के तीसरे अफसर का नाम लिया. हेडली ने बताया कि किस तरह तीसरा अफसर अब्दुल रहमान पाशा मुंबई हमलों में शामिल था.साथ ही यह भी कबूला कि लश्कर ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर की भी रेकी की थी.
David headley reveals pakistan's mission about mumbai attack