आतंकियों की मदद के आरोपी डीएसपी देवेंद्र सिंह के साथ कार में गिरफ्तार होने वाला आतंकी नवीद मुश्ताक ऊर्फ नवीद बाबू दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के राडार पर था. जानकारी के मुताबिक, आतंकी नवीद साउथ कश्मीर में अंडरग्राउंड अड्डा बनाकर रहता था. आतंकी नवीद बाबू के अंडरग्राउंड ठिकानों की फोटो और वीडियो आजतक के हाथ लगे हैं. उसके ऐसे ही एक अंडरग्राउंड ठिकाने की एक्सक्लूसिव वीडियो देखें.