scorecardresearch
 
Advertisement

1,500 प्राइवेट जेट्स से दावोस पहुंचे नेता, पर्यावरण पर करेंगे 'चिंता'

1,500 प्राइवेट जेट्स से दावोस पहुंचे नेता, पर्यावरण पर करेंगे 'चिंता'

Davos को Global Village कहा जाता है. ये जगह अपनी खूबसूरती और आबो हवा के लिए मशहूर रही है. यहां हर साल दुनिया के आर्थिक हालात पर चर्चा होती है और अर्थव्यवस्था से जुड़े कई पूर्वानुमान और सूत्र वहीं से निकलते हैं. इस बार भी World Economic Forum की बैठक दावोस में चल रही है, जिसकी 7 मुख्य थीम्स हैं. उनमें से एक है - How to Save the Planet.लेकिन विरोधाभास देखिये कि पृथ्वी को बचाने पर चर्चा करने के लिए दावोस में चल रही वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाला सम्मेलन कहा जा रहा है. इस वीडियो में देखें कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है.

Davos is known as a Global Village. This place is famous for its beauty and fresh air. Every year, discussion over the economic situation of the world takes place in Davos. This time also the meeting of the World Economic Forum is going on in Davos. One of the themes of the World Economic Forum is- How to Save the Planet. But unfortunately, the ongoing World Economic Forum is being held responsible for creating most pollution in the world. Watch the video to know the reason behind this.

Advertisement
Advertisement