मुंबई के 1993 बम धमाकों के मास्टमाइंड दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश अली को भारत प्रत्यर्पित कर लिया गया है. उसको मुंबई क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ जारी है. अमेरिका में दानिश को दाऊद के भतीजे सोहेल कासकर के साथ गिरफ्तार किया गया था. भारतीय अधिकारी अब सोहेल कासकर उसे भी राजनयिक चैनलों के माध्यम से प्रत्यर्पित करवाने की कोशिश में जुटे हैं.
1993 Mumbai bomb blasts Mastermind Dawood aide Danish Ali has been extradited to India. He has been arrested by the Mumbai Crime Branch on charges of forgery. He has been questioning him. In the US, Danish was arrested with Dawood's nephew Sohail Kaskar. Indian officials are now busy trying to extradite Sohail Kaskar to him through diplomatic channels.