आज तक ने दाऊद इब्राहिम पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. जिस दाऊद इब्राहिम को सालों से भारत की खुफिया एजेंसी पकड़ने में नाकाम रही हैं, उसी दाऊद का टेप आज तक के हाथ लगा है. इसमें दाऊद खुद बता रहा है कि वह पाकिस्तान में कहां रहता है और कैसे बिना लिखा-पढ़ी के सिर्फ फोन पर ही करोड़ों की प्रॉपर्टी के सौदे कर लेता है.