सीबीआई के पूर्व निदेशक विजय रामाराव ने सीबीआई के पूर्व डीआईजी के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दाऊद इब्राहिम सरेंडर करना चाहता था. नीरज कुमार ने दावा किया था कि दाऊद ने 1994 में सरेंडर करने की पेशकश की थी.
dawood ibrahim wanted to surrender says neeraj kumar