scorecardresearch
 
Advertisement

कुछ दिन पहले सुशांत की पूर्व मैनेजर ने भी की थी खुदकुशी!

कुछ दिन पहले सुशांत की पूर्व मैनेजर ने भी की थी खुदकुशी!

पिछले छह महीनों से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थ. काफी दिनों से सुशांत डिप्रेशन की दवाइयां भी खा रहे थे. पिछले 8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने भी खुदकुशी की थी. दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पिछले करीब तीन महीने से लॉकडाउन जैसी स्थिति में भी सुशांत सिंह राजपूत तनहा हो गए थे, फिल्मों की शूटिंग बंद थी,कहीं आना जाना भी बंद था. डॉक्टर भी मानते हैं कि ऐसे में डिप्रेशन और भी बढ़ गया होगा. सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे. 2002 में सुशांत की मां का निधन हो गया था. अपनी मां को लेकर सुशांत इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाला करते थे. पिछले दिनों सुशांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा था-धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है. इस पोस्ट में भी सुशांत ने जीवन को क्षणभंगुर बताया था. लेकिन इस जीवन में भी कई सपने उन्होंने अपने लिए तय कर रखे थे. वो कैलाश पर ध्यान करना चाहते थे, वो चांद और मंगल पर दिन बिताना चाहते थे,वो हवाई जहाज उडाना चाहते थे. वो किसी चैंपियन के साथ टेनिस खेलना चाहते थे. अब ये तमाम सपने कागजी फेहरिश्त बनकर रह गए हैं क्योंकि उन्हें पूरा करने वाला इस दुनिया को अलविदा कह चुका है. देखें ये रिपोर्ट.

Bollywood actor Sushant Singh Rajput committed suicide at the age of 34 leaving the whole nation in shock. Sushant Singh was the man with many dreams. He wanted to fly a plane, he wanted to play tennis with a Champion. But now all these dreams are just mere words because the dreamer is no more with us.

Advertisement
Advertisement