scorecardresearch
 
Advertisement

स्वाति मालीवाल ने तोड़ा अनशन, कहा- अब वे सरकारी मेहमान तो बनकर नहीं रहेंगे

स्वाति मालीवाल ने तोड़ा अनशन, कहा- अब वे सरकारी मेहमान तो बनकर नहीं रहेंगे

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने के आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में खात्‍मे के बाद शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि निर्भया के दोषी अभी भी सरकारी मेहमान हैं. दोषियों को 6 महीने में सजा मिलनी चाहिए.

All four accused in the Hyderabad veterinarian rape and murder case were killed in police firing early morning on Friday. Delhi Commission for Women chairperson Swati Maliwal said, At least these men will no longer be living on taxpayers' money the way Nirbhaya convicts have been doing for the past seven years.

Advertisement
Advertisement