दिल्ली महिला आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो तो रही थी कुमार विश्वास मसले पर आयोग के कदम की जानकारी देने के लिए, लेकिन हुआ कुछ और ही. अध्यक्ष बरखा शुक्ला और सदस्य जूही खान एक दूसरे से ही उलझ पड़े. जूही, विश्वास के पक्ष में बोलने लगीं तो शुक्ला ने कहा, 'ये AAP की सदस्य हैं इसलिए ऐसा बोल रही हैं.'