कहते हैं देर आए दुरुस्त आए...लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस कहावत को भी झूठा साबित किया है. डीडीए ने 30 साल पहले जिन लोगों से भारी रकम लिए थे, अब जाकर उन्हें प्लॉट दिया है. ऊपर से उस जमीन की हालत इतनी जर्जर है कि वहां घर बनाने का सपना 10 सालों में भी पूरा नहीं हो पाएगा.
DDA ALLOTTED PLOT AFTER 30 YEARS IN ROHINI AFTER COURT ORDER