दिल्ली में डीडीए का सफाई अभियान मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है. महरौली में जौनापुर गांव की बापू कॉलोनी में डीडीए के कब्जा हटाओ अभियान के खिलाफ आज हजारों लोग सड़कों  पर उतर आए, जमकर हंगामा किया. साथ ही लोगों ने पुलिस की एक मोटरसाइकिल तक फूंक डाली.