दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डीडीए के लगभग 21 हजार फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं. डीडीए चाहता है कि ये फ्लैट दिसंबर के अंत तक लोगों को दे दिए जाएं लेकिन ऐसा होने में संशय हो रहा है. 2014 और 2017 में जो फ्लैट तैयार हुए थे वह अभी तक लोगों को नहीं मिल पाए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली वालों ये फ्लैट कब मिलेंगे.
About 21 thousand DDA have been set up under the Pradhanmantri Awas Yojana in Delhi. The DDA wants these flats to be given to the people by the end of December but there is a doubt in this. The flats that were prepared in 2014 and 2017 have not yet been able to meet people. In such a situation, the question is, when will those flats of Delhi citizen meet.