दशहरे के मौके पर एक बेक़सूर इस आयोजन की भेंट चढ़ गया. ये वाकया है इंदौर ज़िले का. यहां के बेटमा इलाके में दशहरा बड़ी आन-बान के साथ मनाया जाता है. रावण को जलाने से पहले उसे बंदूकों से छलनी किया जाता है. घुड़दौड़ प्रतियोगिता भी होती है. इस बार यही दशहरा एक परिवार के लिए मातम बन गया.