नोएडा के सेक्टर 39 से अगवा बीटेक सेकंड ईयर के छात्र रोहित सिंह का शव अलीगढ़ में मिला है. रोहित को अगवा करने और हत्या के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक के नाती काकू पटेल को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. काकू की निशानदेही पर लाश भी हरदुआगंज की बरोठा नहर से बरामद हो गई है.