उडीसा के पारादीप बंदरगाह पर मछलियां बेमौत मर रही हैं. जहाज डूबने के हादसे ने समुद्री जल को ऐसा जहरीला बना दिया कि सैकड़ों मछलियां तड़प-त़ड़प कर जान दे रही हैं. मरती मछलियों का गुनहगार वो मंगोलियन जहाज है, जो 9 सितंबर को तैलीय सामग्री के साथ डूब गया था.