मुर्दा भला जिंदा कैसे हो सकता है. जाहिर है, कभी नहीं लेकिन मुरादाबाद में पुलिस फाइल में जो युवती मुर्दा घोषित हो गई थी, वो अचानक जिंदा हो गई है और बेटी को लापता बताकर कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली मां अब फरार है. घटना मुरादाबाद के थाना कुढ़ फतेहगढ़ की है. पिछले साल मई में हाजरा बेगम की बेटी अंजुम गायब हुई और 10 दिनों बाद उसी इलाके में एक लाश मिली.