मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद अबू सलेम पर आज अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद के गुर्गों ने हमला बोल दिया. सलेम पर ये हमला दाऊद के खास कहे जानेवाले मुस्तफा दौसा ने किया. घटना आज सुबह की है. बताया जा रहा है कि जब अबू सलेम और दूसरे कैदियों को नाश्ते के लिए ले जाया जा रहा था उसी दौरान मुस्तफा दौसा ने खाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली कांटा चम्मच से सलेम के गाल पर हमला कर दिया.