परंपरा मांगे गोली, परंपरा मांगे खून. चाहे गोलियां किसी का कलेजा चीरे या किसी की जान ले ले. परंपरा के नाम पर फायरिंग हर साल चलती रहती है. अरुणाचल प्रदेश के तीराप जिले में इन दिनों चल रहे पांच दिनों के सालाना ओड़िया उत्सव में इस बार भी ऐसा ही कुछ हो रहा है.