श्रद्धा के नाम पर अंधविश्वास, भगवान को खुश करने के नाम पर बेजुबानों पर जुल्म. कर्नाटक के यादगिर के पास गांव में ऐसी ही एक प्रथा है, जिसके तहत भगवान की पालकी पर फेंकी जाती हैं बकरियां और इस परंपरा में हर साल जाती है ना जाने कितनी बकरियों की जान.