मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा रातभर राहत और बचाव कार्य चलता रहा. गुरुवार को ढही इमारत के मलबे से शवों के निकलने का सिलसिला अभी तक जारी है. अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मलबे में अभी भी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. अवैध बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर का पता चल चुका है लेकिन वो अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.