scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर मां ने किया कानून व्यवस्था का शुक्रिया

निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर मां ने किया कानून व्यवस्था का शुक्रिया

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया है. डेथ वारंट में बताया गया है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. डेथ वारंट पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्भया की मां ने कानून व्यवस्था का शुक्रिया अदा किया. देखें वीडियो.

A Delhi court has issued the death warrant against all four death row convicts in the 2012 Nirbhaya gang rape and murder case. The execution has been scheduled for 7 am on January 22 and will take place in jail number 3 at Tihar in the national capital. Asha Devi, mother of Nirbhaya, said her daughter has now got justice. The execution of the four convicts will empower the women of the country. This decision will strengthen the trust of people in the judicial system, she added.

Advertisement
Advertisement