एनसीआर में ये अपराधियों का बढ़ा हौंसला है या फिर कानून के लचर इंतजाम. सरेशाम तीन अपराधी एक अस्पताल में घुसते हैं, वहां पड़े एक मरीज को गोलियों से भूनते हैं और फिर आराम से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ गुरुवार की शाम गाजियाबाद के अस्पताल में.