जनता मरती है तो मरे, ठंड में ठिठुरती है तो ठिठुरे. यूपी की अखिलेश सरकार डंके की चोट पर कह रही है, देश में चाहे लाख बवाल मच जाए. दंगा पीड़ितों का दर्द नहीं बांटेंगे. आप हैरान हो जाएंगे सुनकर. जिस वक्त मुजफ्फरनगर के दंगा राहत कैंप में दर्जनों परिवार ठंड से बचाने का रोना रो रहे थे, उसी वक्त मुख्यमंत्री अखिलेश, मुलायम और उनके परिजन सैफई के गर्म और आरामदायक पांडाल में संगीत मस्ती का आनंद ले रहे थे.