प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैकज की दूसरी किस्त के बारे में जानकारी दी. सभी को अगस्त 2020 तक राशन कार्ड दिया जाएगा और सस्ता घर देने की भी तैयारी की जा रही है. इस पर दंगल में डिबेट के दौरान जेडीयू प्रवक्ता ने बिहार में लौट रहे प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद करने की बात कही. वीडियो में देखें जब अपनी योजनाओं को बताते हुए जेडीयू प्रवक्ता बोले कि क्या मुंह में लड्डू खिला दे सरकार?
In the second tranche of the mega stimulus package to revive the dwindling economy. Finance Minister Nirmala Sitharaman announced big sops for migrants, marginal borrowers, street vendors, middle class, tribals, and small farmers. In this video watch, What JDU spokesperson Ajay Alok has to say when Rohit Sardana asks him, what is the government doing for migrant laborers.