लॉकडाउन से अनलॉक प्लान पर सियासी सवालों के बीच महामारी विशेषज्ञों की एक चिट्ठी से बवाल मच गया है और विपक्ष को मोदी सरकार पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है. अनलॉक के पहले दिन ही तीन मेडिकल एसोसिएशंस से जुड़े डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि लॉकडाउन में गलत रणनीतियां अपनाई हैं. इस चिट्ठी में बिना नाम लिए एक संस्थान की सलाह पर फैसलों को गलत ठहराया गया है और कहा गया है कि भारत में कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति आ चुकी है. दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि सरकार ने तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन पर वक्त बर्बाद किया. एंकर रोहित सरदाना ने कहा कि आप अभी भी तबलीगी जमात में फंसे हुए हैं?.