मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर मराठी राग छेड़ पोस्टर के जरिए उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा है. राज ने ये हिदायत दी है कि महाराष्ट्र में यूपी दिवस ना मनाओ तो अच्छा. राज ने यूपी दिवस के खिलाफ 24 जनवरी को ही ठाणे में रैली करने का भी ऐलान किया है.