scorecardresearch
 
Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर मजदूरों ने लूटीं पानी की बोतलें, देखें वीडियो

दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर मजदूरों ने लूटीं पानी की बोतलें, देखें वीडियो

देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा कराई जा रही है और इसी बीच बवाल भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का है. जहां पर सूरत से मुंगेर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्टेशन पर रखीं पानी की बोतलों को लूट लिया. सवाल ये है कि भूखे प्यासे मजदूरों की सुध क्यों नहीं ली गई. देखें ये रिपोर्ट.

A video of migrant labourers looting water bottles at Deendayal Upadhyay station has surfaced on internet. In the viral video, migrants can be seen looting water bottles lying at the platform and rushing towards the train. Watch the viral video here.

Advertisement
Advertisement