नेपाल में आए भूकंप के बाद वहां से भारतीयों के लौटने का सिलसिला जारी है. जो भूकंप से बचकर लौट रहे हैं उनकी आंखों में अभी भी उस खौफनाक मंजर की तस्वीर ताजा है. भूकंप से बचकर गुड़गांव के दीपक कालरा लौट तो आए लेकिन उनकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.