एनसीबी ने शनिवार को दीपिका से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दीपिका का तीन बार ब्रेक डाउन हुआ था. वे तीन बार एनसीबी अधिकारियों के सामने रोईं थीं. लेकिन उस समय एनसीबी ने स्पष्ट कर दिया था कि दीपिका को इमोशनल कार्ड खेलने की जरूरत नहीं है. बल्कि उन्हें सिर्फ सच बताना चाहिए. अभी इस समय दीपिका का फोन जब्त कर लिया गया है. वैसे अभी तक दीपिका ने ना ड्रग्स लेने की बात कबूल की है और ना ही उसे कही सप्लाई करने की.
According to sources, Deepika Padukone cried three times during questioning by the Narcotics Control Bureau officials on Saturday. Narcotics Control Bureau officials are eyeing big drug peddlers after questioning Bollywood actresses Deepika Padukone, Shraddha Kapoor and Sara Ali Khan.