scorecardresearch
 
Advertisement

गणपति दर्शन के लिए नंगे पैर पहुंची दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

गणपति दर्शन के लिए नंगे पैर पहुंची दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में राजनीतिक जगत से लेकर  फिल्मी जगत की हस्तियां लगातार हाजिरी लगा रही हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बाप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में दीपिका पादुकोण नंगे पैर पंडाल में जाती दिखाई दे रही हैं. लेकिन इन सबमें दीपिका के लुक ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा. दरअसल, दीपिका पादुकोण बप्पा के दर्शन के लिए पारंपरिक लिबास यानी साड़ी पहने गई थीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत भी लग रही थीं. दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं, लेकिन वहां से आते समय उनकी कोल्हापुरी चप्पल ही चोरी हो गई. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर दी थी.

Deepika Padukone celebrated Ganesh Utsav with a visit to Mumbai Lalbaugcha Raja on Wednesday evening. The 33-year-old actress arrived at the pandal with heavy security and was safely escorted inside as a sea of devotees gathered around her to get a glimpse of the actress. Deepika Padukone walked barefoot to the Ganpati idol and offered her prayers with folded hands.

Advertisement
Advertisement