कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री सहित तीनों सेना के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. आपको याद दिला दें कि पाकिस्तानी घुसपैठ का जवाब देने उतरी भारतीय फौज ने दुश्मनों को करारी शिकस्त दी थी. इस जंग के 18 साल हो गए हैं. 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है.