रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से चीन की बौखला गया. चीन ने इस दौरे पर जहर उगला. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि - दोनों देशों में शांति के लिए ये दौरा उचित नहीं है. चीनी अधिकारी ने कहा, 'हमें आशा है कि सीमा विवाद को बातचीत के सुलझाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने में भारतीय पक्ष चीन की कोशिशों में सहयोग देगा.'.